Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Monday 28 July 2014

Humpty and Dumpty Were separated

अंग्रेजी की विश्वविख्यात कविता हम्प्टी-डम्प्टी सैट ऑन ए वॉल के अमर पात्र हम्प्टी-डम्प्टी अब कम से कम एक महीने के लिए बिछड़ गए हैं। दरअसल ओरेगन प्रांत में प्रसिद्ध रचनाओं व दंत कथाओं पर आधारित एक थीम पार्क है। दो पर्यटक इसमें मौजूद हम्प्टी-डम्प्टी की मूर्तियों को कैमरे में कैद करने के लिए पार्क की दीवार पर कूदकर चढ़ गए। लेकिन, बालू और कंक्त्रीट की बनी करीब चालीस साल पुरानी दीवार बोझ सह न सकी और भरभराकर ढह गई। इसके चलते दीवार से सटकर खड़ी हम्प्टी-डम्प्टी में से हम्प्टी की प्रतिमा भी टूटकर बिखर गई। बहरहाल, हम्प्टी की नई प्रतिमा बनाने में कम से कम एक माह लगेगा और तब तक दुनिया के सभी बच्चों को याद कविता हम्प्टी-डम्प्टी सिट ऑन ए वॉल के काल्पनिक ही सही, मगर अमर पात्र डम्प्टी को रहना होगा हम्प्टी के बगैर। 

Source: Hindi News

Wednesday 16 July 2014

Pizza in Rs one crore

पिज्जा खाने के चक्कर में एक व्यक्ति को जिंदगी भर का सबक मिल गया। उसने एक शाम बाहर से पिज्जा का ऑर्डर किया। पिज्जा आने पर क्त्रेडिट कार्ड से बिना चेक किए पेमेंट कर दिया।

दूसरे दिन जब बाजार गया तो सामान लेने के बाद भुगतान करने के दौरान कार्ड में बैलेंस जीरो होने की बात पता चली। यह सुनते ही उसके पैरों तले जमीन सरक गई क्योंकि उसके क्त्रेडिट कार्ड की सीमा एक लाख अस्सी हजार डॉलर (तकरीबन एक करोड़ रुपये) थी। फौरन उसने बैंक वालों को फोन किया तो पता चला कि पिज्जा वाले को भूलवश 18 डॉलर (तकरीबन एक हजार रुपये) के बजाय एक लाख अस्सी हजार डॉलर का पेमेंट हो गया। लिहाजा अकाउंट खाली हो चुका है। हैरान-परेशान उस व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई और दो दिन बाद कार्ड में पैसे वापस लौटे। 

Source: News in Hindi

Wednesday 9 July 2014

Huge amount of money transferred accidentally into another account

पार्टी तो बस बहाना है, लड़कियों को तो बस मौका चहिए तैयार होने का। लड़की दुनिया के किसी भी कोने की हो, वहां का कल्चर, वहां के रीति-रिवाज चाहे जैसे भी हों लेकिन इनका सजना-संवरना हर जगह होता है। खूबसूरत दिखने और दूसरों से अपनी खूबसूरती की तारीफ पाने के लिए वे क्या-क्या नहीं करतीं।

दुनिया भर में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की फलती-फूलती बड़ी रेंज इसका गवाह है। इन खूबसूरत महिलाओं की खोज में मिस व‌र्ल्ड, मिस यूनिवर्स और जाने कितनी-कितनी सौंदर्य प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं में एक तरफ जहां खूबसूरती को प्राइज दिया जाता है वहीं एक ऐसी भी जगह है जहां इसके ठीक उलट खूबसूरत दिखने के कारण एक महिला को कई हजार डॉलर का हर्जाना भुगतना पड़ा।

मिशेल हचिंग्स के बैंक अकाउंट में 85000 डॉलर थे। वह मार्केट गई और कुछ डिजायनर हैंड बैग्स, शूज, सन ग्लासेस और एसेसरीज खरीद लाई। इसके बाद मिशेल की मुश्किलें बढ़ गईं। नौबत जेल जाने तक की आ गई।

दरअसल हुआ यह कि सेंट्रल इंग्लैंड की लिकफील्ड काउंसिल से भूलवश 85000 डॉलर मिशेल के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। इतने पैसे होने पर मिशेल ने कोई छानबीन करने की जरूरत नहीं समझी और मार्केट से महंगी चीजें खरीद आईं। बाद में कोर्ट ने जब मिशेल को इसकी कीमत अदा करने के एवज में जेल जाने की शर्त रखी तो मिशेल काउंसिल के पैसे लौटाने को राजी हो गईं लेकिन लौटाते हुए उसका जो बयान था वह बड़ा अनोखा है। मिशेल का कहना है कि वह बेहद खूबसूरत है इसलिए जानबूझकर उसे गलत तरीके से सजा देने की कोशिश की गई है। 

Source: Hindi News

Tuesday 8 July 2014

For sale a entire village in the italian alps

ऑनलाइन खरीदारी के इस जमाने में लोग कुछ भी बेचने से नहीं चूक रहे हैं। यहां के एक पर्वतीय क्षेत्र के कई निवासियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ईबे पर अपने छोटे से गांव को बेचने की पेशकश की है। 

क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि यह क्षेत्र निवेशकों की पहुंच से दूर रहा है, जिसके चलते इस खूबसूरत वादी तक सुविधाएं और पर्यटक नहीं पहुंचते हैं। इस गांव की कीमत 2.5 करोड़ रुपये के करीब रखी गई है। साथ ही खरीदने वालों के लिए यह शर्त रखी गई है कि खरीदने के बाद वह इस क्षेत्र की परंपरा को बनाए रखें, जो यहां की पहचान है। 

लोगों को पूरी उम्मीद है कि अपने आप में इटली के इतिहास के कई पन्नों के समेटे होने के कारण यह क्षेत्र पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ, यहां रहने वालों के लिए भी रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा।

Source: Hindi News

Monday 7 July 2014

Divorce Was dismissed

एक तरफा प्यार का नतीजा जिस तरह असफल होता है, उसी तरह एक तरफा तलाक भी। यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यहां एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। अपने आलसी पति से तंग आकर उसने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी। अर्जी के बाद सुनवाई की तारीख मुकर्रर हुई। 

लेकिन सुनवाई के दिन कोर्ट पहुंचने वाला हर व्यक्ति हैरान था, क्योंकि पूरा कोर्ट रूम फूलों से सजाया गया था। जज ने जब पूछा कि यह किसने किया तो पता चला तलाक लेने वाली महिला के पति ने अपनी पत्‍‌नी से प्यार के इजहार के लिए यह सब किया।

इस बात को सुनकर सभी मुस्कुरा उठे और जज ने भी पहली सुनवाई पर ही मामला खारिज कर दिया। इसके लिए उस व्यक्ति ने कोर्ट में मौजूद सभी लोगों के साथ जज का भी शुक्रिया अदा किया।

Source: Latest News

Saturday 5 July 2014

Girl smells like fish

कस्तूरी हिरण के बारे में शायद सुना हो आपने, कहते हैं इस हिरण की नाभि से एक ऐसी खुशबू निकलती है जो सबको उसकी ओर खींच ले जाती है। शायद कभी वह आपके पास रहे तो आपके डियो और परफ्यूम का खर्च बच जाए। उस हिरण को आजतक किसी ने देखा तो नहीं लेकिन सोचिए अगर वह हिरण किसी लड़की के रूप में आपके घर आ जाए तो..? और..और..वह कस्तूरी लड़की खुशबू की बजाय बदबू देती हो..तो? शायद आप संशय में हों कि कस्तूरी हिरण लड़की के रूप में कैसे बदल सकता है और अगर बदल भी जाए तो उसकी खुशबू बदबू में कैसे बदल सकती है। कस्तूरी हिरण का हमें भी नहीं पता लेकिन जिस लड़की के बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप जरूर हैरत में पड़ जाएंगे.क्या ऐसा भी होता है! पर दुनिया में कुछ भी संभव है..ऐसा भी हो सकता है!

22 साल की कैसी ग्रेव्स पेशे से गायिका हैं और लंदन में रहती हैं। खूबसूरत हैं, दिलकश अंदाज है, आवाज भी अच्छी है, दिमाग से भी सही सलामत हैं लेकिन कोई फिर भी उनके पास नहीं आता, यहां तक कि उनकी बहन भी नहीं। आप पूछेंगे क्यों? जवाब कस्तूरी हिरण की कहानी में ही छुपा है।

दरअसल ग्रेव्स के शरीर से एक अजीब सी गंध आती है जो कोई भी बर्दाश्त नहीं कर पाता। आप सोचेंगे कि गंध तो हर किसी शरीर में होती है तो इसमें नया क्या है? नया है, और वह यह कि ग्रेव्स की गंध उसके पसीने की नहीं है बल्कि उसके शरीर से हमेशा निकलने वाली मछली की गंध है। यह गंध इतनी ज्यादा होती है कि भले ही वह तुरंत नहाकर ही क्यों न आए लेकिन उसके शरीर से मछली की यह बदबू आती रहती है। यह बदबू इतनी ज्यादा होती है कि डियोड्रेंट या परफ्यूम से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। वह जिस कमरे में होती है उसमें मछली की बदबू आने लगती है। इस कारण बचपन में ग्रेव्स की मां ने उसे स्कूल भी नहीं भेजा क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि बच्चे ग्रेव्स का मजाक उड़ाएं और वह अवसाद में जाए।

पर ग्रेव्स के शरीर में ऐसा क्या है? क्या वह जलपरी है? नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. ग्रेव्स को ट्राइमिथाइलमिनुरिया (टीएमएयू) नाम की बीमारी है जो फिश ओडर सिंड्रोम के नाम से भी जानी जाती है। यह एक रेयर प्रकार का चपापचय विकार है जिसके कारण शरीर खाने के माध्यम से शरीर में पहुंचने वाली ट्राइमिथाइलमाइन को तोड़ नहीं पाती है और शरीर से मछली की गंध आती है।

इस बीमारी का एकमात्र इलाज है कि खाने की कुछ चीजों जिनमें टीएमएयू होते हैं, खाने में परहेज किया जाए। फिश, एग योक, दलहन, रेड मीट, मछली, बींस जैसी चीजों में टीएमएयू होता है और इस कारण फिश ऑर्डर सिंड्रोम से पीडि़त लोगों को इन चीजों से परहेज करना पड़ता है। 

Source: Hindi News

Friday 4 July 2014

Chinese pet dog is a smoking addict

चीन में एक धूमपान की लत के शिकार आदमी का पालतू कुत्ता भी उसी के नक्शेकदम पर चलने लगा है। कुत्ते को भी नशे की ऐसी लत लग गई है कि सोने से पहले वह एक सिगरेट जरूर पीता है।

कुत्ते का नाम मीया है। इसके मालिक लियू ने बताया कि पिछले साल पालतू बनाए जाने के बाद धीरे-धीरे कुत्ते को नशे की लत लग गई। वह हमेशा अपने मालिक के साथ रहता था। उसके सिगरेट के धुंए का आनंद लेता था। मीया को खासतौर पर युक्सी सिगरेट पसंद है। उसके मालिक की पसंदीदा सिगरेट ब्रांड यही है। हालांकि अब लियू अपने कुत्ते के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। वह चाहता है कि उसके कुत्ते की यह आदत जल्द से जल्द छूट जाए। 

Source: Hindi News

Wednesday 2 July 2014

Man wore pasta strainer in gun license photograph

पुलिस और गुस्साई भीड़ से हर कोई बचना चाहता है खासकर ऑस्ट्रेलियन और अमेरिकन पुलिस से तो शायद पूरी दुनिया डरती होगी, कब क्या बहाना निकालकर पुलिस स्टेशन के चक्कर लगवा दें पता नहीं। यहां तक भी ठीक होता अगर आप वहां से सही सलामत निकल आएं। पर अमूमन होता यह है कि एक बार इनके हत्थे चढ़ने के बाद लोग अपनी खैर मनाते ही रह जाते हैं। जो इनसे लड़कर निकल आए, उसपर भी अपनी बात मनवाकर निकले वह किसी सिकंदर से कम नहीं, ऐसा हमारा कोई अनुभव नहीं लेकिन फिल्मों में ऐसा देखा है। खैर फिल्मों को छोडि़ए, हम आपको रियल लाइफ सिकंदर की एक ऐसी कहानी बता रहे हैं जिसकी हिम्मत आपको गुदगुदाएगी तो सही पर साथ में हैरान भी कर देगी।

गर्मियों में सूर्य देवता के प्रकोप से बचने के लिए एक अदद कैप जरूरत भी है और यह किसी का शौक भी हो सकता है। पर रसोईघर में प्रयोग होने वाली लोहे की छलनी का कैप पहनकर घूमना तो दूर आप फोटो भी नहीं खिंचवाना चाहेंगे (कृपया फन के मोमेंट्स इससे बाहर रखें)। उसपर भी अगर बात आईडी प्रूफ या किसी ऐसे डॉक्यूमेंट की हो जिसपर एक बार दी हुई फोटो पूरी उम्र साथ रहने वाली हो, फिर तो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी आप बड़ी तैयारियों के साथ खिंचवाते हैं। लेकिन इस ऑस्ट्रेलियन मैन के अपने गन लाइसेंस के लिए खिंचवाए फोटो ने ऑस्ट्रेलिया पुलिस समेत सबको हैरत में डाल दिया।

एडिलेड शहर, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले 30 वर्षीय गाय अल्बन ने बंदूक के लाइसेंस के लिए सिर पर पास्ता निचोड़ने वाली छलनी को कैप की तरह रखकर फोटो खिंचवाई. ऑस्ट्रेलियन पुलिस के पास जब यह अप्रूव होने के लिए गया तो लाइसेंस की तस्वीर देख वह हैरत में पड़ गई। अल्बन को बुलाकर उससे इस तरह की तस्वीर देने का कारण पूछा गया..और अल्बन का जवाब वाकई में लाजवाब था।

चर्च ऑफ फ्लाइंग स्पैगेटी मॉनस्टर का हवाला देते हुए अल्बन ने उसे अपने धर्म के लिए सिर पर पहनना जरूरी बताया। जब भी धर्म की बात आती है कोई कुछ नहीं कह सकता..तो ऑस्ट्रेलियन पुलिस भी इसपर कोई सवाल नहीं उठा सकती थी, इस तरह जिस ऑस्ट्रेलियन पुलिस के सामने बड़े रुतबे वाले लोग भी हैरान-परेशान होते हैं उस पुलिस को बड़ी आसानी से अल्बन ने उन्हें चुप करा दिया और इसी तस्वीर के साथ उसकी गन-लाइसेंस अप्रूव हुई। बाद में अल्बन ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस में भी ऐसी ही फोटो लगाई और उसने यह भी माना कि वह थोड़ा फन करना चाहता था।