यूं तो प्रतिभाशाली बच्चे पर हर माता-पिता को गर्व होता है।  लेकिन यहां एक
 चार वर्षीय बच्चे ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पिता को परेशानी में डाल
 दिया। हुआ यूं कि एक चीनी परिवार अपने बच्चे के साथ छुट्टियां बिताने 
दक्षिण कोरिया आया है। 
दिन भर घूमने के बाद जब एक दिन परिजन शाम को आराम 
फरमा रहे थे तो बच्चे को एक पेन और मेज पर पिता का रखा हुआ पासपोर्ट मिल 
गया। बस फिर क्या था, बच्चे ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए पासपोर्ट पर 
चित्र बनाने शुरु कर दिए। पिता की फोटो पर तो खास तौर से कलाकारी दिखाई। 
थोड़ी देर बाद जब पिता ने बच्चे की हरकत देखी तो पासपोर्ट का हाल देख अपना 
माथा पीट लिया। अब उनकी बाकी बची छुट्टियां चीनी दूतावास के चक्कर लगाते 
बीत रही हैं। 
Source: Hindi News 
No comments:
Post a Comment