Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Tuesday, 17 June 2014

The desire for adventure made​con

नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद बोझिल-सी लगने वाली जिंदगी को तरोताजा रखने और खुद को व्यस्त रखने के लिए हर व्यक्ति नए तरीके खोजता रहता है, लेकिन यहां 70 वर्षीय एक दंपति ने रिटायरमेंट के बाद जीवन में रोमांच भरने के लिए चोरी करना शुरू किया। 

वह भी किसी बैंक या घर में नहीं बल्कि चर्च में। उन्होंने यह काम लगभग एक वर्ष तक किया और धन इकट्ठा किया। इस काम को अंजाम भी बेहद चालाकी से दिया गया, जिसमें महिला चोरी करती और उसका पति चर्च के बाहर खड़े होकर निगरानी करता था। 

अधिक आयु के चलते किसी को इन पर शक भी नहीं हुआ। लेकिन हाल ही में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए और उनके इस रोमांच का अंत हो गया।

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment