कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे चाहने वाले से मिलाने में जुट जाती है। यह बात तब सच साबित होती हुई दिखी, जब यहां की निवासी 80 वर्षीय महिला को उसके पिता से मिला उपहार खोने के 66 साल बाद वापस मिल गया। हुआ यूं कि जब वह 11 साल की थीं तब उसके पिता ने उपहार में एक किताब दी थी, साथ ही उस पर बेटी के नाम एक प्यार भरा संदेश भी लिखा।
लेकिन घर बदल जाने के चलते किताब बीच में कहीं खो गई। वर्षो बाद महिला ने एक दिन इस किताब के बारे में रेडियो में सुना और अपनी बेटी से किताब की प्रति तलाशने को कहा। बेटी ने भी मां का किताब के प्रति लगाव देखते हुए, पूरे जोर-शोर से तलाश शुरू कर दी। आखिरकार किताब एक दुकान पर मिल गई। लेकिन इसमें सबसे हैरत की बात यह थी कि यह वही किताब थी जो खो गई थी। 66 साल बाद पिता का आशीर्वाद वापस पाकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment