Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Monday, 7 July 2014

Divorce Was dismissed

एक तरफा प्यार का नतीजा जिस तरह असफल होता है, उसी तरह एक तरफा तलाक भी। यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यहां एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। अपने आलसी पति से तंग आकर उसने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी। अर्जी के बाद सुनवाई की तारीख मुकर्रर हुई। 

लेकिन सुनवाई के दिन कोर्ट पहुंचने वाला हर व्यक्ति हैरान था, क्योंकि पूरा कोर्ट रूम फूलों से सजाया गया था। जज ने जब पूछा कि यह किसने किया तो पता चला तलाक लेने वाली महिला के पति ने अपनी पत्‍‌नी से प्यार के इजहार के लिए यह सब किया।

इस बात को सुनकर सभी मुस्कुरा उठे और जज ने भी पहली सुनवाई पर ही मामला खारिज कर दिया। इसके लिए उस व्यक्ति ने कोर्ट में मौजूद सभी लोगों के साथ जज का भी शुक्रिया अदा किया।

Source: Latest News

No comments:

Post a Comment