Business Updates

Tuesday, 8 July 2014

For sale a entire village in the italian alps

ऑनलाइन खरीदारी के इस जमाने में लोग कुछ भी बेचने से नहीं चूक रहे हैं। यहां के एक पर्वतीय क्षेत्र के कई निवासियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ईबे पर अपने छोटे से गांव को बेचने की पेशकश की है। 

क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि यह क्षेत्र निवेशकों की पहुंच से दूर रहा है, जिसके चलते इस खूबसूरत वादी तक सुविधाएं और पर्यटक नहीं पहुंचते हैं। इस गांव की कीमत 2.5 करोड़ रुपये के करीब रखी गई है। साथ ही खरीदने वालों के लिए यह शर्त रखी गई है कि खरीदने के बाद वह इस क्षेत्र की परंपरा को बनाए रखें, जो यहां की पहचान है। 

लोगों को पूरी उम्मीद है कि अपने आप में इटली के इतिहास के कई पन्नों के समेटे होने के कारण यह क्षेत्र पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ, यहां रहने वालों के लिए भी रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा।

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment