Business Updates

Wednesday, 16 July 2014

Pizza in Rs one crore

पिज्जा खाने के चक्कर में एक व्यक्ति को जिंदगी भर का सबक मिल गया। उसने एक शाम बाहर से पिज्जा का ऑर्डर किया। पिज्जा आने पर क्त्रेडिट कार्ड से बिना चेक किए पेमेंट कर दिया।

दूसरे दिन जब बाजार गया तो सामान लेने के बाद भुगतान करने के दौरान कार्ड में बैलेंस जीरो होने की बात पता चली। यह सुनते ही उसके पैरों तले जमीन सरक गई क्योंकि उसके क्त्रेडिट कार्ड की सीमा एक लाख अस्सी हजार डॉलर (तकरीबन एक करोड़ रुपये) थी। फौरन उसने बैंक वालों को फोन किया तो पता चला कि पिज्जा वाले को भूलवश 18 डॉलर (तकरीबन एक हजार रुपये) के बजाय एक लाख अस्सी हजार डॉलर का पेमेंट हो गया। लिहाजा अकाउंट खाली हो चुका है। हैरान-परेशान उस व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई और दो दिन बाद कार्ड में पैसे वापस लौटे। 

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment