Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Monday, 28 July 2014

Humpty and Dumpty Were separated

अंग्रेजी की विश्वविख्यात कविता हम्प्टी-डम्प्टी सैट ऑन ए वॉल के अमर पात्र हम्प्टी-डम्प्टी अब कम से कम एक महीने के लिए बिछड़ गए हैं। दरअसल ओरेगन प्रांत में प्रसिद्ध रचनाओं व दंत कथाओं पर आधारित एक थीम पार्क है। दो पर्यटक इसमें मौजूद हम्प्टी-डम्प्टी की मूर्तियों को कैमरे में कैद करने के लिए पार्क की दीवार पर कूदकर चढ़ गए। लेकिन, बालू और कंक्त्रीट की बनी करीब चालीस साल पुरानी दीवार बोझ सह न सकी और भरभराकर ढह गई। इसके चलते दीवार से सटकर खड़ी हम्प्टी-डम्प्टी में से हम्प्टी की प्रतिमा भी टूटकर बिखर गई। बहरहाल, हम्प्टी की नई प्रतिमा बनाने में कम से कम एक माह लगेगा और तब तक दुनिया के सभी बच्चों को याद कविता हम्प्टी-डम्प्टी सिट ऑन ए वॉल के काल्पनिक ही सही, मगर अमर पात्र डम्प्टी को रहना होगा हम्प्टी के बगैर। 

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment