Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Wednesday, 20 August 2014

Police report was registered for neutralizing poison

यहां एक महिला ने आत्महत्या के प्रयास में विफल होने पर एक कीटनाशक बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। हुआ यूं कि अपने जीवन से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या करने का निश्चय किया। मरने के लिए उसने घर में ही रखे कीटनाशक को पी लिया। 

काफी देर तक भी जब उस जहर का महिला के ऊपर कोई असर नहीं दिखा तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह फौरन दुकानदार के पास गई और कीटनाशक की पड़ताल की तो पता चला कीटनाशक मिलावटी था। 

महिला ने फौरन पुलिस स्टेशन जाकर इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही इस बात को भी दर्ज कराया कि नकली कीटनाशक के चलते वह जिंदा बच गई। हालांकि पुलिस स्टेशन में कंपनी पर नकली कीटनाशक बनाने के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ महिला पर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया .

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment