भले ही लोग सेहत बनाने के लिए सेब का सेवन करते हों, लेकिन अब कुछ लोग सेब खाकर विरोध जता रहे हैं। यह सुनने में अजीब जरूर लग सकता है लेकिन आजकल पोलैंड के निवासियों ने रूस के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए यही रास्ता निकाला है। इसकी वजह रूस द्वारा पोलैंड के खाद्य पदाथरें के आयात पर रोक लगाना है। विरोध की इस मुहिम को लेकर फेसबुक पर सेब खाओ, पुतिन को चिढ़ाओ स्लोगन के साथ एक पेज बनाया गया है, जिस पर लोग सेब खाते हुए अपनी तस्वीरें डाल रहें हैं। अब तक इस पेज को 17 हजार लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है। इतना ही नहीं पोलैंड के आम नागरिक के साथ इसमें वहां के कृषि मंत्री भी जुड़ चुके हैं।
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment