Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Showing posts with label 116 birthday. Show all posts
Showing posts with label 116 birthday. Show all posts

Thursday, 6 March 2014

Worlds oldest women celebrate her 116 birthday

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का दर्जा हासिल कर चुकी जापान की मिसाओ ओकावा ने मंगलवार को अपना 116वां जन्मदिन यहां के एक कुरेनाई नर्सिंगहोम में मनाया। इस अवसर पर उन्हें उनके रिश्तेदारों ने उपहार में फूल और उनकी पसंदीदा मछली मैकरल शूशी की डिश भी दी। 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष ओकावा का नाम दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला के रूप में गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। साल 1898 में जन्मी ओकावा को कभी भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें नहीं हुई। जापान में सबसे ज्यादा उम्र के लोग जीवित रहते है।

Source: Hindi News