दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का दर्जा हासिल कर चुकी जापान की मिसाओ ओकावा ने मंगलवार को अपना 116वां जन्मदिन यहां के एक कुरेनाई नर्सिंगहोम में मनाया। इस अवसर पर उन्हें उनके रिश्तेदारों ने उपहार में फूल और उनकी पसंदीदा मछली मैकरल शूशी की डिश भी दी।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष ओकावा का नाम दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। साल 1898 में जन्मी ओकावा को कभी भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें नहीं हुई। जापान में सबसे ज्यादा उम्र के लोग जीवित रहते है।
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment