Business Updates

Thursday, 20 March 2014

Cars Could Race on Walls

Cars Could Race on Walls
अब वह दिन दूर नहीं जब दीवारों पर रेसिंग कारों को दौड़ाने का ख्वाब साकार हो सकता है। एक नए शोध में पाया गया कि एक सही टै्रक डिजाइन के साथ धरातल से 90 डिग्री के कोण पर रेसिंग कार चलाई जा सकती है।स्टंट रेसिंग करने वाले यह जानकर जरूर चकित होंगे कि वे अपनी कारों से खड़ी दीवारों पर ड्राइव कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में भौतिक विज्ञान के छात्रों ने पाया कि वास्तव में ये संभव हो सकता है। हालांकि यह केवल एक बेहद खास रेसिंग टै्रक और एक बहुत अच्छी डिजाइन की गई कार के साथ ही काम करेगा। चार शोधकर्ताओं के समूह ने एक रेसिंग कार बनाई है जो 241 किमी प्रति घंटा की गति से दीवारों से चिपककर एक पूरे सर्कुलर स्पीडवे टै्रक पर 90 डिग्री के कोण पर चलने में सक्षम होगी। हालांकि शोधकर्ताओं का निष्कर्ष ये भी है कि वर्टिकल रेसिंग के कभी हकीकत बनने की संभावना नहीं है।..

Read more Latest News from Odd News

No comments:

Post a Comment