Business Updates

Tuesday, 4 March 2014

Handcuffs transported in lock up

चोरी के जुर्म में गिरफ्तार एक चोर को जब दोनों हाथों में पुलिस हथकड़ी लगाकर गाड़ी से कोर्ट ले जा रही थी तो रास्ते में मौका देखकर वह भाग निकला।

वह ज्यादा दूर नहीं जा सका क्योंकि हथकड़ी की वजह से उसे हाथों को घुमाने में बहुत दिक्कत हो रही थी। पहले तो उसने इसे खोलने की सारी युक्ति लगाई लेकिन सफल नहीं हुआ। अंत में थक-हारकर हाथों में बढ़ते दर्द से कराहते हुए उसने उसी रात पुलिस को फोन किया। पुलिस जब उसके बताए पते पर पहुंची तो इसके हाथों में हथकड़ी देखकर उसको माजरा समझने में देर नहीं लगी। थोड़ी सख्ती दिखाने पर इसने अपने भागने की सारी कहानी बता डाली। फिलहाल चोर महाशय को जेल पहुंचा दिया गया है लेकिन हथकड़ी हटने के कारण उसको राहत मिल गई है।

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment