Business Updates

Thursday, 27 February 2014

This car runs at a speed of 435 km per hour

अमेरिकी कंपनी हेनेसी ने 435 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार का निर्माण किया है।

फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर में टेस्ट ड्राइव के दौरान हेनेसी की वेनोम जीटी ने नया रिकॉर्ड बनाया। दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार रिकॉर्ड पहले बुगाटी वेरोन सुपर स्पोर्ट कार के नाम था जो 431 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। वेनोम जीटी लोटस एक्जी कार से आकार में थोड़ी बड़ी है। 

ड्राइव डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनोम जीटी के ड्राइवर ब्रायर स्मिथ ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि हाई स्पीड के मामले में रिकॉर्ड अब भी बुगाटी के नाम ही रहेगा क्योंकि वेनोम के ड्राइवर ने स्पेस सेंटर की पट्टी पर एक तरफ (वन वे) ही गाड़ी दौडाई थी। रिकॉर्ड के लिए गाड़ी को हवा के अनुकूल और प्रतिकूल दोनों दिशाओं में चलाना जरूरी होता है।

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment