Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Tuesday, 11 February 2014

Typically express love

लंदन। वेलेंटाइन डे के इस मौसम में हर कोई अपने प्रियजनों को खास अंदाज में तोहफा देना चाहता है। ऐसे ही एक मामले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए तीन हजार मील की समुद्री यात्रा तय की। 

वह चाहता तो हवाई यात्रा भी कर सकता था लेकिन उसने अलग अंदाज में अपनी प्रेयसी को उपहार देने के लिए अटलांटिक सागर के चक्कर काटते हुए नाव से कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस में रह रही प्रेमिका के पास पहुंचा। 50 दिन की कठिन समुद्री यात्रा में उसे हर तरह के मौसम का सामना करना पड़ा। 

आखिरकार जब वह तट पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद प्रेमिका को उसने हीरे की अंगूठी पहनाकर अपने प्रेम का इजहार किया। दोनों जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं।

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment