माचिस या लाइटर से सिगार को तो सब सुलगाते हैं पर अपनी कार के एग्जास्ट से कोई सिगार को जला ले तो है न अचरज की बात..!
कुछ ऐसा ही हुआ सेंट्रल लंदन में जब एक जेंटलमैन को सिगार पीने की तलब हुई
पर उसकी जेब से माचिस नदारद। अब इस तलब का क्या करें.. पर जब कोई उपाय न
दिखा तब उसने अपने दिमाग को दौड़ाया और सिर्फ अपनी सिगार को सुलगाने की
खातिर उसने अपनी लैंबरगिनी ब्रांड की कार के एग्जॉस्ट से अपनी क्यूबा
ब्रांडेड सिगार को सुलगाने की कोशिश की।
इस अचरज वाले किस्से का खुलासा तब हुआ जब किसी ने इस मामले का अपनी ट्विट पर खुलासा किया और तो और एक तस्वीर भी डाल दी।
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment