Business Updates

Friday, 31 January 2014

Grandson kidnaps her own Grandmother


 

अबुजा। जिस उम्र में मासूमियत की अपेक्षा होती है, उसी दौर में कुछ लोग बड़े कारनामे कर गुजरते हैं। इसी तरह की एक घटना में नाइजीरिया के एक 14 वर्षीय किशोर ने अपनी दादी का अपहरण कर सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल इस लड़के की गलत सोहबत हो गई। 

अपराधी प्रवृत्ति के किशोरों के साथ यह घूमने-फिरने लगा। उसी कड़ी में एक दिन इसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही दादी के अपहरण की योजना बना डाली। 

इसको पूरी सफलता के अंजाम दिया गया और फिरौती में 15 लाख रुपये मांगे गए। परिजनों ने रकम का जुगाड़ कर अपहरणकर्ताओं को फिरौती दी। पोते को उसके हिस्से के महज 50 हजार रुपये मिले। जब पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो पोते की करतूत का पर्दाफाश हुआ। 

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment