Business Updates

Friday, 10 January 2014

Cold weather brings escaped inmate back to prison

न्यूयॉर्क। फरार कैदी किसी जेलर के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होता है, लेकिन अगर जेलर के सामने उसका फरार कैदी खुद आकर जेल में रहने के लिए कहे तो जेलर साहब के क्या कहने। जी हां, ठंड से कांप रहे अमेरिका में ऐसा ही वाकया सामने आया। दरअसल यहां रिकॉर्ड सर्दी के चलते जेल की सुरक्षा में तैनात कई सुरक्षाकर्मी छुट्टी पर थे। इस मौके का फायदा उठाते हुए एक कैदी जेल से फरार हो गया। लेकिन बाहर का माहौल उसे रास नहीं आया। अमेरिका में पड़ रही ऐतिहासिक सर्दी की मार वह झेल न सका। जान बचाने के लिए उसे जेल ही सबसे मुनासिब जगह दिखी जहां कम से कम ठंड से बचने के इंतजाम मुहैया थे। लिहाजा जितनी तेजी से वह जेल से भागा था, उससे दोगुनी तेजी से वह उल्टे पैर वापस जेल पहुंच गया। उसने जेलर को न केवल अपने भागने की बात बताई बल्कि फिर से जेल में डालने की गिड़गिड़ाहट भी की। 

Read more Latest News

No comments:

Post a Comment