मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति के कान से दो सेंटीमीटर लंबा कॉकरोच (तिलचट्टा) निकाला। कान में तेज दर्द के बाद जब हेनडिक हेलमर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर यह देखकर हैरान रह गए कि कॉकरोच ने उनके कान में अपना घर बना रखा था। काफी प्रयासों के बाद उसे चिमटी की सहायता से बाहर निकाला जा सका। डार्विन के रहने वाले हेलमर ने अपने कान में घुसे कॉकरोच को निकालने की काफी कोशिश की थी।
उन्होंने वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल किया लेकिन दर्द बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी मनुष्य के कान से सबसे बड़ा कॉकरोच निकलने का रिकॉर्ड अनाधिकारिक तौर पर हेलमर के नाम हो गया है। रॉयल डार्विन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उनके कान में तेल डाला ताकि कॉकरोच बाहर निकल जाए लेकिन दस मिनट बाद ही वह मर गया। इसके बाद उसे चिमटी से बाहर निकाल लिया गया।
Read more Hindi News from Odd News
No comments:
Post a Comment