लंदन। घूमने के शौकीन लोगों को आमतौर पर विभिन्न स्थानों पर जाने और वहां की प्रसिद्ध चीजों को देखने की चाहत होती है। इनमें ऐतिहासिक इमारतें, नदी, झील, पहाड़ और झरने शामिल होते हैं। लेकिन यहां की एक शिक्षिका को इन चीजों में रुचि नहीं है।
उसकी दिलचस्पी केवल अलग-अलग शहरों के रेलवे स्टेशन को देखने की है। दरअसल युवती के इस अनोखे शौक की वजह तीन साल पहले का एक फैमिली फोटो है। उस फोटो को उसने एक स्टेशन पर खींचा था तो उसकी पृष्ठभूमि में पूरा स्टेशन दिख रहा था। उस दृश्य से अभिभूत होकर उसने देश के सारे स्टेशनों में घूमने और वहां जाकर फोटो खींचने का निश्चय किया। इसके चलते वह ब्रिटेन के छोटे-बड़े सभी 2548 रेलवे स्टेशनों की सैर कर चुकी है।
Read more Hindi News from Odd News
No comments:
Post a Comment