चिली के सैंटियागो में एक महिला ने जैसे ही अपने घर में प्रवेश किया वह
अपनी रसोई में एक अवांछित अतिथि को देखकर चौंक गयी। उसने देखा कि खिड़की
का शीशा भी टूटा हुआ था और सब सामान अस्त-व्यस्त था।
एक तेंदुआ उसकी रसोई में आ गया था। जिसे अचानक देख वह घबरा गयी क्योंकि उसे
पता था कि तेंदुआ भोजन की तलाश में किसी को भारी क्षति पहुंचा सकता है।
उस महिला ने घर के बाहर से
उसकी तस्वीरें लीं और उसे पकड़वाने के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया। स्थानीय चिडि़याघर अधिकारी उसे बेहोश कर चिडि़याघर ले गये।
प्राय: दिन के समय ऐसी घटनायें कम ही होती हैं अपने शिकार की तलाश में यह जंगली जानवर ऐसा करते हैं।
तेंदुए का मुख्य भोजन जंगली जानवर हैं यह सुअर, हिरण, खरगोश, गिलहरी जैसे जीव खाना पसंद करता है।
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment