विचित्र व्यक्ति की पहचान उसकी उसके रहन-सहन और कार्यशैली पर निर्भर
करता है। आज तक आपने बहुत विचित्र प्राणी के बारे में सुना और देखा होगा पर
आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको दुनिया का
सबसे गंदा प्राणी घोषित किया गया है। जी हां गंदा व्यक्ति, दक्षिणी ईरान
के डेजगाह शहर के दूरदराज इलाके में रहने वाला एमऊ हाजी।
पानी से दूर रहने वाले एमऊ पिछले साठ वषरें से नहाया नहीं है। सड़े मांसों
का सेवन करने वाला 80 वर्षीय एमऊ के बारे में बताया जाता है कि एमऊ ने पानी
से दूर रहने का निर्णय गुरू कैलाश सिंह से प्रेरणा लेकर लिया था। भारत के
वाराणसी शहर में रहने वाले 69 वर्षीय कैलाश सिंह ने वर्ष 1974 के बाद अपने
शरीर पर पानी की एक बूंद भी नहीं पड़ने दी। एमऊ की पत्नी बताती हैं कि एमऊ
रोजाना जंक तेल से निकलने वाला पांच लीटर गंदा पानी पी जाता है। साथ ही एमऊ
की पत्नी ने कहा कि अब उसके साथ सोने से भी मुझे नफरत है। आपको बता दें कि
एमऊ अपने बालों को काटने के बाद उसे जला कर उसकी राख को हेलमेट में रखकर
उसे पहन लेता है, ताकि गर्मी बरकरार रहे। बताया जाता हैं कि एमऊ के साथ हुए
पहले हुए किसी हादसे के कारण उसके दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ा और उसके बाद
से उसने ऐसी हरकतें करनी शुरू कर दी।
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment