शंघाई। बच्चों को बहलाने के तरीके तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन यहां का एक परिवार अपने बच्चे को व्यस्त रखने के लिए पुरानी किताबें, अखबार इत्यादि का इस्तेमाल करता था। बच्चा इन चीजों को फाड़कर हवा में उड़ाने में व्यस्त रहता था। ऐसा करते वक्त उसे इतना मजा आता था कि वह किसी को परेशान नहीं करता था। लिहाजा परिवार के लोग अपना काम आराम से निपटा लेते थे। एक दिन इसी तरह बच्चे को पुरानी किताबें देकर माता-पिता अपने काम में व्यस्त हो गए। लेकिन इस बार किताब की जगह बच्चे के हाथ वहीं पास में रखा कागज का थैला लग गया। बच्चा उसे भी फाड़ने लग गया। काफी देर बाद जब बच्चे की मां आई तो नजारा देख उसके होश फाख्ता हो गए, क्योंकि वह कागज का थैला परिवार द्वारा अब तक जमा की गई पूंजी थी। आनन-फानन में मां ने बच्चे से थैला लिया लेकिन तब तक जमा-पूंजी का सत्यानाश हो चुका था। बच्चा अपनी आदत के मुताबिक सभी नोटों को फाड़कर हवा में उड़ा चुका था।
Read more Latest News from Odd News
No comments:
Post a Comment