दक्षिण कैरोलिना में रहने वाली एक 10 वर्षीय लड़की ने वाकई साहस का परिचय देते हुए अपने 72 वर्षीय दादाजी की जान बचा ली।
हुआ यूं कि 72 वर्षीय क्वॉय जम्पर अपनी 10 वर्षीय पोती के साथ झील में
ऊदबिलाव के लिए लगे जाल की जांच कर रहे थे कि तभी वह बर्फीले पानी में गिर
गए। उन्हें पानी में गिरते देख उनकी 10 वर्षीय पोती कारा जम्पर ने धैर्य
नही खोया और दादा को बचाने के लिए तुरंत उस बर्फीले पानी में कूद गयी और
उन्हें बहादुरी से उस बर्फीले पानी से बाहर निकालते हुए करीब एक मील तक
घसीट कर ले आयी और उनकी जान बचायी।
कॉय जम्पर ने अपनी पोती का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुझे जीवनदान मिला है।
कारा ने कहा कि मुझे कुछ समझ नही आया मैं बस पानी में कूद गयी वाकई यह बहुत मुश्किल कार्य था।
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment