लाहौर। विमान को उड़ान भरने में होने वाली देरी के पीछे हमेशा ही गंभीर वजह होती है। लेकिन यहां लाहौर से न्यूयॉर्क जाने वाला विमान खाने के शौकीन पायलट के कारण दो घंटे की देरी से उड़ा। हुआ यूं कि अपने समय के अनुसार सुबह 6.45 बजे विमान यात्रियों समेत उड़ान भरने को तैयार खड़ा था। लेकिन पायलट उड़ान भरने को तैयार नहीं था। जब वजह पता की गई तो मालूम चला कि पायलट महाशय को भूख लगी है और उन्हें अपना पसंदीदा सैंडविच खाना है। खैर पायलट को खाने की दूसरी चीजें पेश की गई, क्योंकि मनचाहा सैंडविच तुरंत उपलब्ध कराना आसान नहीं था। लेकिन पायलट अपनी जिद पर अड़ा रहा और आखिरकार थक हार कर कैटरिंग वालों ने सैंडविच का ऑर्डर दिया, जिसे आने में तकरीबन दो घंटे का समय लग गया। सबसे रोचक बात यह थी कि जब पायलट को देरी का जिम्मेदार बनाया गया तो उसने कैटरिंग की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए पल्ला झाड़ लिया।
Read more Hindi News from Odd News
No comments:
Post a Comment