मेक्सिको सिटी। गाड़ी चलाते हुए शराब पीना अपराध है, यह बात मालूम होने
के बाद भी अक्सर लोग चोरी छिपे दो पैग मार ही लेते हैं। लेकिन यहां एक
व्यक्ति की पोल उसके ही पालतू तोते ने खोल दी और पुलिस को इस बात की खबर भी
कर दी। हुआ यूं कि यह व्यक्ति अपने तोते के साथ लांग ड्राइव पर निकला।
रास्ते में सफर का भरपूर आनंद लेने के लिए उसने शराब खरीदी और पीने लगा।
थोड़ी दूर चौराहे पर मौजूद पुलिस से बचने के लिए उसने शराब की बोतल सीट के
नीचे छिपा दी। लेकिन तभी उसके साथ गाड़ी में मौजूद तोते ने चिल्लाना शुरू
कर दिया।
तोते की आवाज सुन पुलिस हरकत में आ गई। उसे रोककर तलाशी ली गई। फिर क्या था, सारी पोल खुल गई और उसे जुर्माना भरना पड़ गया।
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment