Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Tuesday, 11 February 2014

Meet the Woman Who Breastfeeds Her Dog


वाशिंगटन। यहां की एक महिला ने कुत्ते के नवजात बच्चे को अपना दूध पिलाकर मिसाल कायम की। खुद का दूध पिलाते हुए फेसबुक पर तस्वीर डालकर महिला ने ऐसा करने की वजह को भी बताया है। उनका मानना है कि केवल प्रसिद्धि पाने के लिए उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि चार दिन के इस अनाथ बच्चे को वे अपने सामने दम तोड़ते हुए नहीं देखना चाहती थीं। 


बकौल महिला, वह न तो बोतल से दूध पी रहा था और न ही कुछ खा रहा था। मेरे समझ में कुछ नहीं आ रहा था लेकिन उस हालात में मैं उसे तड़पता हुआ नहीं छोड़ सकती थी। मुडो अपने इस किए पर कोई पछतावा नहीं है बल्कि इस पहल से कुत्ते के बच्चे की जान बचाकर मुडो खुशी हो रही है। हालांकि जानवरों के डॉक्टरों का मानना है कि पोषण के लिहाज से किसी महिला का दूध किसी जानवर के लिए बहुत अच्छा नहीं माना जाता। बहरहाल यह बच्चा भला चंगा और स्वस्थ है। 

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment