शारजाह। एक अनार सौ बीमार वाली कहावत आपने सुनी होगी। यह कहावत यहां पूरी
तरह चरितार्थ हो गई जब एक जोड़ी जूते के चक्कर में झगड़ा शुरू हो गया। हुआ
यूं कि यहां की एक फैक्ट्री में रोजाना की तरह तकरीबन 500 मजदूर इकट्ठा हुए
और काम शुरू करने से पहले फैक्ट्री की ओर से मुहैया कराए गए कपड़े और जूते
पहनने लगे। तभी एक जोड़ी जूते पर दो लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया कि
आखिर उसे कौन पहनेगा। पहले तो दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई फिर मारपीट
शुरू हो गई। इसके चलते
हिंसक संघर्ष में तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती
कराया गया।
जूता वहीं का वहीं पड़ा रह गया।
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment