Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Monday, 24 February 2014

Greed is the root of all evils.

लालच बुरी बला है। इस बात का नमूना यहां एक चोर ने चोरी करने के दौरान पेश किया। हुआ यूं कि 42 वर्षीय यह चोर घर से थोड़ी दूर पर बने बंगले से टीवी चुरा लाया। 

पूरी सतर्कता से इस घटना को अंजाम देने के बाद टीवी को अपने घर में फिट कर देखने लगा। तभी उसे टीवी के साथ रिमोट न होने की कमी खली, जिसे वह जल्दबाजी में वहीं छोड़ आया था। इस समस्या को सुलझाने के लिए थोड़ी देर तक खुद में सोच-विचार किया और वापस जाकर उसी जगह से रिमोट लाना तय किया। 

 लेकिन इस बार दांव उल्टा पड़ गया। वह जैसे ही उस बंगले में रिमोट लेकर भागने लगा, तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर लिया। अब महाशय जेल में टीवी के चैनल बदलने के सपने देख रहे हैं।

No comments:

Post a Comment