Business Updates

Monday, 17 February 2014

9 yr old uk girl finishes 364 books in 7 months

ब्रिटेन में एक नौ साल की पढ़ाकू लड़की ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे जानकर आप चकित हो जाएंगे। वह महज सात महीनों में ही अविश्वसनीय रूप से 364 किताबें पढ़ चुकी है।


डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चेशायर के एश्ले में रहने वाली फेथ जैक्शन खुद को टेलीविजन कंप्यूटर गेम से दूर रखती है। वह इनकी जगह रोआल्ड दाल्ह या हैरी पॉटर को पढ़ना ज्यादा पसंद करती है। उसे किताबों से बेहद लगाव है। जब वह प्राइमरी स्कूल में थी तब शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर उसमें कि
ताबों के प्रति प्रेम बढ़ा। फेथ की मां लॉरेन ने कहा कि वह कहती है कि उसे टीवी या कंप्यूटर गेम की तरह ही किताबों को पढ़ने में बेहद मजा आता है। फेथ ने कहा कि उसे सबसे ज्यादा जानवरों या जादू या रोमांच की किताबें पसंद हैं। साथ ही यह भी कहती है कि लेकिन मेरी दुनिया सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं है। मैं सप्ताह में चार घंटे जिम्नास्टिक करती हूं। इसके अलावा कराटे क्लासेस जाती हूं, नेटबॉल खेलती हूं और ड्रम बजाना सीख रही हूं। 
 
Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment