Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Wednesday, 23 April 2014

Pet cat attack sends three to hospital in US

अमेरिका में एक गुस्सैल बिल्ली ने एक परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया जिसमें एक बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गये।

इस गुस्सैल बिल्ली से परिवार के सभी सदस्य बुरी तरह घबरा गये और इस बिल्ली को काबू में करने के लिए बिल्ली पर एक कंबल फेंककर पकड़ लिया और पिंजरे में बंद किया गया जिससे यह और कोई नुकसान न पहुंचा सके।

घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे और उस गुस्सैल बिल्ली को स्थानीय पशु क्रूरता निवारण शाखा को सौंपा गया है जो इस गुस्सैल बिल्ली की जांच कर रही है। 

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment