Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Wednesday, 16 April 2014

Reached the hospital in joy

खुशी के मारे पागल हो जाने वाली कहावत तो आपने सुनी होगी। ऐसे ही वाकये में एक व्यक्ति खुशी से पागल तो नहीं हुआ लेकिन अस्पताल जरूर पहुंच गया। हुआ यूं कि इस व्यक्ति को हाल ही में एक कंपनी में उच्च पद और मोटे वेतन वाली नौकरी मिली। वह सफलता हजम नहीं कर पाया। 

अपनी खुशी साझा करने के लिए उसने अपने परिजनों और दोस्तों को भव्य पार्टी दी। पार्टी में इसने जमकर शराब पी। इसके बाद दोस्तों ने रोकने की कोशिश की लेकिन इसने एक नहीं सुनी और पीता रहा। थोड़ी देर बाद इसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। 

अब महाशय नौकरी पर जाने के बजाय छुट्टी लेकर अस्पताल में दिन गुजार रहे हैं।

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment