Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Tuesday, 15 April 2014

Skateboarding Goat, Happie, Sets Guinness World Record

कौन कहता है कि जानवर मनुष्य की तरह काम नही कर सकते हैं अगर आप भी ऐसा ही समझते हैं तो जनाब हम आपको बता दें कि जानवरों के पास भी दिमाग होता है और हमारी आपकी तरह ही सबसे आगे रहने की इनकी कोशिशें भी होती हैं। ये इंसानों से खुद को कम नहीं समझते और वह सब करना चाहते हैं जो इंसान करते हैं। जी हां हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसी बकरी की जो आपको बहुत दौड़ाने वाली है।

2014 के लिए गिनीज बुक ऑफ वल‌र्््ड रिकॉर्ड में दर्ज होने वालों में एक नाम अमेरिका की हप्पी का भी है। आप जरूर जानना चाहेंगे कि ये हप्पी कौन है! अंदाजा लगाइए यहां जानवरों की बात हो रही है तो यह कौन सा जानवर होगा? जी नहीं, यह कोई कुता, बिल्ली, शेर या बंदर नहीं है। ये है सबसे अलग बकरी। लेकिन इसे आम बकरी समझने की भूल मत कीजिए। यह इंसानों से एक कदम आगे चलने वाली बकरी है। अमेरिका की मेलोडी कूक की यह बकरी आज चर्चित चेहरा है। क्यों? क्योंकि यह आम बकरियों की तरह धीरे-धीरे चलने की बजाय सीधे स्केट पर दौड़ती है। जी हां, हप्पी स्केटिंग करती है। इसने बकरियों की स्केटिंग का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ा है। इसके लिए इसका नाम 2014 के लिए गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है। हप्पी की केयर टेकर मेलोडी कूक कहती हैं कि गिनीज बुक में नाम दर्ज होने के बाद इसके हाव-भाव में भी बहुत बदलाव आया है। वह शायद समझती है कि अन्य बकरियों में वह बहुत खास है। इसलिए उसकी चाल भी अब गर्वीली हो गई है। उससे बात करने पर भी उसका अंदाज अब खास व्यक्तियों की तरह होने लगा है।

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment