Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Wednesday, 18 June 2014

Woman Reunited With Missing Book After 66 Years

कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे चाहने वाले से मिलाने में जुट जाती है। यह बात तब सच साबित होती हुई दिखी, जब यहां की निवासी 80 वर्षीय महिला को उसके पिता से मिला उपहार खोने के 66 साल बाद वापस मिल गया। हुआ यूं कि जब वह 11 साल की थीं तब उसके पिता ने उपहार में एक किताब दी थी, साथ ही उस पर बेटी के नाम एक प्यार भरा संदेश भी लिखा।

लेकिन घर बदल जाने के चलते किताब बीच में कहीं खो गई। वर्षो बाद महिला ने एक दिन इस किताब के बारे में रेडियो में सुना और अपनी बेटी से किताब की प्रति तलाशने को कहा। बेटी ने भी मां का किताब के प्रति लगाव देखते हुए, पूरे जोर-शोर से तलाश शुरू कर दी। आखिरकार किताब एक दुकान पर मिल गई। लेकिन इसमें सबसे हैरत की बात यह थी कि यह वही किताब थी जो खो गई थी। 66 साल बाद पिता का आशीर्वाद वापस पाकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

Source:  Hindi News

Tuesday, 17 June 2014

The desire for adventure made​con

नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद बोझिल-सी लगने वाली जिंदगी को तरोताजा रखने और खुद को व्यस्त रखने के लिए हर व्यक्ति नए तरीके खोजता रहता है, लेकिन यहां 70 वर्षीय एक दंपति ने रिटायरमेंट के बाद जीवन में रोमांच भरने के लिए चोरी करना शुरू किया। 

वह भी किसी बैंक या घर में नहीं बल्कि चर्च में। उन्होंने यह काम लगभग एक वर्ष तक किया और धन इकट्ठा किया। इस काम को अंजाम भी बेहद चालाकी से दिया गया, जिसमें महिला चोरी करती और उसका पति चर्च के बाहर खड़े होकर निगरानी करता था। 

अधिक आयु के चलते किसी को इन पर शक भी नहीं हुआ। लेकिन हाल ही में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए और उनके इस रोमांच का अंत हो गया।

Source: Hindi News

Friday, 6 June 2014

Children mischief become trouble

यूं तो प्रतिभाशाली बच्चे पर हर माता-पिता को गर्व होता है। लेकिन यहां एक चार वर्षीय बच्चे ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पिता को परेशानी में डाल दिया। हुआ यूं कि एक चीनी परिवार अपने बच्चे के साथ छुट्टियां बिताने दक्षिण कोरिया आया है। 

दिन भर घूमने के बाद जब एक दिन परिजन शाम को आराम फरमा रहे थे तो बच्चे को एक पेन और मेज पर पिता का रखा हुआ पासपोर्ट मिल गया। बस फिर क्या था, बच्चे ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए पासपोर्ट पर चित्र बनाने शुरु कर दिए। पिता की फोटो पर तो खास तौर से कलाकारी दिखाई। 

थोड़ी देर बाद जब पिता ने बच्चे की हरकत देखी तो पासपोर्ट का हाल देख अपना माथा पीट लिया। अब उनकी बाकी बची छुट्टियां चीनी दूतावास के चक्कर लगाते बीत रही हैं। 

Source: Hindi News