Business Updates

Jagran.com Breaking World Hindi News

Jagran.com Breaking Sports Hindi News

Friday 7 February 2014

Lets walk and charge our mobile phones

आप एक किलोमीटर पैदल चलकर इतनी ऊर्जा पैदा कर सकते हैं जिससे आप अपना मोबाइल या लैपटॉप तक चार्ज कर सकते हैं। जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित इंडियन साइंस कांग्रेस के दौरान चिल्ड्रन साइंस सेक्शन में पहुंचे ओडिशा के आठवीं कक्षा के छात्र सुभ्रांशु बनर्जी ने एक ऐसे उपकरण को प्रदर्शित किया जिसका फायदा मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मिल सकता है। 

सुभ्रांशुने अपने आविष्कार से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को भी खासा प्रभावित किया और उन्होंने सुभ्रांशु की सराहना की। भुवनेश्वर में ओडीएम पब्लिक स्कूल के छात्र सुभ्रांशु ने बताया कि यह एक ऐसा उपकरण है जो एक किलोमीटर पैदल चलने पर चार्ज हो जाता है जिसमें इतनी एनर्जी होती है कि इससे मोबाइल या लैपटाप की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। 

सुभ्रांशु ने कहा कि आज कल हर किसी के पास मोबाइल फोन है। सुभ्रांशु के कार्य के लिए विवि के वीसी प्रो. मोहन पाल सिंह ईशर ने भी उसे मुबारकबाद दी। 

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment